
Celebrity MasterChef ग्रैंड फिनाले एपिसोड शूट हो चूका है . जैसा की आप सब को पता हैं की तेजसस्वी प्रकाश , गौरव खन्ना , निक्की तम्बोली ,फैसल शैख़ और राजीव आढ़तिए टॉप फाइव फ़िनलिस्ट्स हैं। अब अगर हम खबरों की मने तो अनुपमा स्टार गौरव खन्ना ने इस शो को जीत लिया हैं।
Celebrity MasterChef ने भले ही अच्छी TRP ना पायी हो लकिन तब इस्को ऑनलाइन बहुत से लोगो ने पसंद किया हैं। बात केरे शो की तो ये पहला सीजन हैं Celebrity MasterChef का और लोग मजे भी ले रहे अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को किचन में खाने बनाते हुए देखते हुए। इस शो को कोरियोग्राफर फराह खान ने होस्ट किया हैं ओर इसको जज किया हें सेलिब्रिटी chefs रणवीर बरार aur विकास खन्ना। यह शो आपका मनोरंजन तो करती ही हें साथ ही साथ में celebrity के खाने बनाने की कला को भी दिखाती है।
ग्रैंड फिनाले एपिसोड को ओर स्पेशल बनाने के लिए टॉप फाइव की परिवार को भी बुलाया गया हैं ओर साथ ही इसमें कारन कुंद्रा को भी देखा गया जो अपनी गर्ल फ्रेंड तेजस्वी प्रकाश को सपोर्ट करने गए हैं।
Celebrity MasterChef’ की बात केरे तो इसमें बड़े नाम शामिल थे जैसे फैसल शैख़ ,गौरव खन्ना ,अभिजीत सावंत, निक्की तम्बोली, दीपिका ककर इब्राहिम, राजीव आढ़तिए , आयेशा झुलका,अर्चना गौतम , उषा नाडकर्णी ,कबिता सिंह , तेजसस्वी प्रकाश ओर चन्दन प्रभाकर ।इस शो को 27 January 2025 को लांच किया गया था औऱ इसको सोनी एंटर्टेंमेंट चैनल पैर देखा जा सकता था।
सभी आगे की खबर जानने के लिए बने रहे IndianOTTRealityTV.com पर या हमे फॉलो करे हमारे सोशल मीडिया एकाउंट्स पर।
Discover more from IndianOTTRealityTV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.