
फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी जिसे खतरों के खिलाड़ी के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय स्टंट आधारित रियलिटी टेलीविजन शू हैं जो अमेरिकी शो फियर फैक्टर पर आधारित है। पहली बार सोनी टीवी पर फीयर फैक्टर इंडिया के रूप में लॉन्च किया गया था, बाद में इसे कलर्स टीवी को बेच दिया गया था और 21 जुलाई 2008 को लॉन्च किया गया था।
रोहित शेट्टी के द्वारा होस्ट किया जाने वाला रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 में हिस्सा लेने वाले कई सितारों का नाम सामने आ चुका है। स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी’ का 15वां सीजन धमाकेदार होने वाला है। लेकिन इससे भी बड़ा एक्साइटमेंट शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर हो रहा है। अभी तक कन्फर्म लिस्ट नहीं आई है। गौतम गुलाटी से लेकर ईशा सिंह तक के शो में शामिल होने की खबर है।
शो में हुई किस दो फेमस अदाकारा की हुई एंट्री ?
इसी बीच शो से जुड़ी एक धांसू खबर सामने आई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो शो में सुरभि ज्योति और एरिका फर्नाडिस को एप्रोच किया गया हैं। दोनों ही एक्ट्रेस बहुत दिनों से टीवी से दूर हैं अब बहुत लम्बे समय के बाद इनको देखना इंटरेस्टिंग रहेगा । बात करे सुरभि ज्योति की तो वो “कबूल हैं” और “नागिन” जैसे पॉपुलर शो से नाम कमाया हैं लकिन शादी के बाद उन्होंने ने टीवी से दूरी बना राखी हैं। वही दूसरे तरफ एरिका ने “कुछ रंग प्यार के” और कसोटी जिंदगी की 2 मैं खूब वाहवाही बटोरी थी। हालांकि अभी तक शो की तरफ से कोई ऑफिसियल कन्फर्मेशन नहीं आया हैं।
‘खतरों के खिलाड़ी 15’ प्रेमियर डेट ?
इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ख़बरों की मानें तो मई में इस शो की शूटिंग जून या जुलाई से शुरू हो जाएगी।
खतरों के खिलाड़ी 15 कंटेस्टेंट !
शो में और भी कई नामों पर चर्चा हो रही है. दिग्विजय सिंह, सिद्धार्थ निगम, भाविका शर्मा, एल्विश यादव, गुल्की जोशी, चुम दरांग, गौरव खन्ना , अविनाश मिश्रा, मोहसिन खान और बसीर अली जैसे नाम सामने आए हैं। इसके अलावा, बिग बॉस 18 फेम ईशा सिंह का नाम भी शो के लिए कन्फर्म बताया जा रहा है.
अगर आप Khatron Ke Khiladi के शौक़ीन हैं तो आप सभी आगे की खबर जानने के लिए बने रहे IndianOTTRealityTV.com पर या हमे फॉलो करे हमारे सोशल मीडिया एकाउंट्स पर।
Discover more from IndianOTTRealityTV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.