
MTV रोडीज़ डबल क्रॉस MTV रोडीज़ का 20th सीजन हैं जो की MTV India पर 11 January 2025 से शुरू हुआ हैं। इसको JioHotsar पर डिजिटली देखा जा सकता हैं ।
MTV रोडीज़ डबल टास्क का आज का एपिसोड बहुत ही धमाकेदार रहा । शो की शरूरत होते ही रोडीज़ ने उठाये गैंग लीडर्स के प्रिऑरिटीज़ पे सवाल । जहाँ निशी ने प्रिंस पर मनु को सपोर्ट करने का इल्जाम लगाया वही आशुजी ने रिया पर अपने आप को लीस्ट प्रिऑरिटीज़ में रखने का आरोप लगाया । वही गुलु ने भी योगेश को जयादा सपोर्ट करने पर नेहा और एलवीश पर इल्जाम लगाया । लेकिन इन सभी के बीच में सबसे बड़ा टवीस्ट रनवीजय लेकर आये जिसने सारे गेम का समीकरण ही चेंज हो गया।
कौन हुआ शो से बाहर ?
बात केरे आज के एलिमिनेशन टास्क की तो रनवीजय ने गेम में डबल क्रॉस करते हुए ये बोला की आज दोनों अलायन्स एक दूसरे के खिलाफ वोट आउट करेंगी ये सुनते ही गेम का सारा समीकरण चेंज हो गए और सभी गैंग लीडर्स सकते में आ गए।
वोटआउट की बात करे तो आज गैंग रिया की अनुष्का और गैंग एलवीश की हीना आज शो से बाहर हो गए। इन दोनों के बाहर होने पर सभी लोग बहुत इमोशनल हो गए यहाँ तक की रिया ने ये भी बोला की जिसके कारन भी अनुष्का गेम से आउट हुई हैं वो उससे छोड़ेंगी नहीं। अब आगे देखने दिल्चपस होगा कौन किसको गेम में डबल क्रॉस करते हुए शो में बना रहेगा या शो से बाहर जाएगा। इसके साथ ही ये सफर जो हम्पी में शुरुरात हुआ था mysore की और रवाना हो गया ।
MTV Roadies एक इंडियन रियलिटी टेलीविज़न सीरीज हैं. इसकी शुरुरात 15 August 2003 को MTV इंडिया पर हुई थी। इसको डिजिटली JioHotstar पर देखा जा सकता हैं। इस शो को रनवीजय होस्ट केर रहे हैं और गैंग लीडर्स की बात करे तो इस बार नेहा धुपिआ की वापसी हुई हैं और साथ ही एलवीश यादव की नयी एंट्री हुई है। प्रिंस और रिया को इस बार भी गैंग लीडर्स के रूप में देखा जा रहा हैं। ये देखना बहुत ही दिल्चपस रहेगा कौन सा गैंग लीडर अपनी गैंग को जीतता हैं। क्योकि इस बार छल कपट और चालाकी सब लगनी पड़ेगी।
सभी आगे की खबर जानने के लिए बने रहे IndianOTTRealityTV.com पर या हमे फॉलो करे हमारे सोशल मीडिया एकाउंट्स पर।
Discover more from IndianOTTRealityTV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.