
MTV रोडीज़ : डबल क्रॉस MTV रोडीज़ का 20th सीजन हैं जो की MTV India पर 11 January 2025 से शुरू हुआ हैं। इसको JioHotsar पर डिजिटली देखा जा सकता हैं ।
MTV रोडीज़ डबल टास्क का आज का एपिसोड बहुत ही धमाकेदार रहा । एपिसोड की शुरुरात काटा और बाटा के टास्क से होती हैं जिसमे ये देखना था की रोडीज़ क्या अपने अलायन्स को धोखा देंगे या अपने गैंग लीडर्स को। एपिसोड की शुरुरात में ही डबल क्रॉस देखने को मिला जिसमे काटा और बाटा का बड़ा हाथ रहा ।
बात करे प्रिंस और रिया के टीम की तो प्रिंस की टीम ने अपने गैंग का साथ देते हे बाटा चुना जिससे उसके गैंग को फायदा हुआ लकिन वही पर रिया की टीम मेंबर ने अपनी अलायन्स और गैंग लीडर के खिलाफ जाते हुए काटा चुन कर अपने अलायन्स और गैंग लीडर दोनों को ही धोखा दिया लकिन अपने को टास्क में सेफ कर लिया। जिससे प्रिंस और रिया दोनों के ही टीम का रोडियम काम हो गए ।
वही दूसरे तरफ एलवीश के टीम मेंबर ने चालाकी से अपने को सेफ करते हुए रोडियम भी जीते और इम्युनिटी भी सरताज को मिली । लकिन दूसरी तरफ हर्ष और नेहा के काटा और बाटा दोनों चुनने के कारन रोडियाम भी गवाने परे और कोई इम्युनिटी भी नहीं मिली।
इम्युनिटी टास्क डिटेल्स :
इसके बाद बात आती हैं आज के मटका फोरो टास्क की जिसमे गैंग प्रिंस और रिहा ने बहुत अच्छा पर्दशन करते हुए टास्क को ना जीता साथ में ही अपने अलायन्स के चार इम्युनिटी भी जीती। आज के स्टार की बात करे तो टीम प्रिंस के आकाश रहे जिसने आज बहुत ही अच्छा खेला और साथ में अपने साथ साथ और तीन लोगो की इम्युनिटी भी कमाई ।
अब कल के एपिसोड में ये देखना मजेदार रहेगा की कौन बहार जाएगा या कोई नया डबल क्रॉस करके गेम को ही चेंज कर देगा ।
MTV Roadies एक इंडियन रियलिटी टेलीविज़न सीरीज हैं . इसकी शुरुरात 15 August 2003 को MTV इंडिया पर हुई थी ान इसको डिजिटली JioHotstar पर देखा जा सकता हैं।
सभी आगे की खबर जानने के लिए बने रहे IndianOTTRealityTV.com पर या हमे फॉलो करे हमारे सोशल मीडिया एकाउंट्स पर।
Discover more from IndianOTTRealityTV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.