
मनोरंजन जगत के हिसाब से आने वाला सप्ताह का शुक्रवार काफी अहम रहता है। इस फ्राइडे को ओटीटी प्लेटफॉर्म मैं नई-नई वेब सीरीज और फिल्में को रिलीज किया जाएगा।
16 से लेकर 23 मार्च के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वालीं लेटेस्ट सीरीज और मूवीजके बारे में डिटेल्स में बताने जा रहे हैं। हर वीक की तरह इस बार भी ऑनलाइन एक से बढ़कर एक शो आने वाले हैं, जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे।
अनोरा (Anora)
17 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर अनोरा मूवी को स्ट्रीम किया जाएगा। ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीतने वाली फेमस हॉलीवुड फिल्म ने कुल 5 ऑस्कर अवॉर्ड्स को अपने नाम किए थे।
खाकी – द बंगाल चैप्टर (Khakee the Bengal Chapter)
आपको बता दे की पहला सीजन खाकी – द बंगाल चैप्टर का काफी पसंद किया गया था अब जब से दूसरे सीजन का ट्रेलर लांच किया गया हैं तब से इसे देखकर फैंस का उत्साह काफी बढ़ा हुआ है। ये सीरीज 20 मार्च कोओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होगी।
मिस्ट्री : द रेजीडेंस (Mystery: The Residence)
हॉलीवुड की पॉलिटिकल ड्रामा डॉक्युमेंट्री- सीरीज मिस्ट्री- द रेजीडेंस भी अब स्ट्रीम होने को तैयार हैं । ये सीरीज अंग्रेजी की फेमस लेखक केट एंडरसन ब्रॉउर की इसी नाम की पुस्तक से प्रेरित है। ये सीरीज 20 मार्च कोओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होगी।
कनेडा (Kanneda)
सीरीज 21 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी और अब जब से इसका का ट्रेलर लांच किया गया हैं तब से इसे देखकर फैंस का उत्साह काफी बढ़ा हुआ है। इस सीरीज में 1984 के सिख दंगों के बाद कनाडा गए युवा पंजाबी युवाओं के गैंगस्टर बनने की कहानी को दिखाया गया हैं।
ऑफिसरऑन ड्यूटी (Officer On Duty)
निर्देशक जीतू जोसेफ जिन्होंने दृश्यम जैसे शानदार थ्रिलर फिल्म को बनाया था उनकी अगले फिल्म ऑफिसर ऑन ड्यूटी ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं । इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। मलयालम भाषा की इस फिल्म को 20 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा
सभी आगे की खबर जानने के लिए बने रहे IndianOTTRealityTV.com पर या हमे फॉलो करे हमारे सोशल मीडिया एकाउंट्स पर।
Discover more from IndianOTTRealityTV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.