
जैसा की आप लोगो को पता हैं की युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने कुछ दिन पहले ही डाइवोर्स लिया था .जब से ये दोनों अलग हुए तब से बहुत से लोग बहुत से बाते बना रहे की आखिर ये रिश्ता क्यों टूटा । तो हम आपको इसकी वजह बताते हैं वजह हैं युजवेंद्र चहल की rumored गर्लफ्रेंड जिसको अभी फिर से ICC चैपियंस ट्रॉफी के फाइनल में देखा गया जो की अपने इंडियन टीम को सपोर्ट करने आयी थी। जैसे ही मिस्ट्री गर्ल की चहल के साथ पिक्चर वायरल हुई हें तभी से ये न्यूज़ टॉक ऑफ़ द टाउन बना हुआ हें कि आखिर क्या ये वजह थी जिसके कारन इनका सेपेरशन हुआ !
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल जो की India vs New Zealand के बीच में था और भी कई reasons से हेडलाइंस में बना। इंडिया ने जहा ऐतिहासिक जीत दर्ज के वही और भी कई चीज़े लाइमलाइट में आयी उसमे से एक युजवेंद्र चहल और RJ महवष दोनों का साथ में एक साथ दुबई में देखा जाना था ।
कौन हें आखिर ये मिस्ट्री गर्ल ?
बात केरे मिस्ट्री गर्ल की तो उनका नाम हें RJ Mahvash जो की रेडियो जॉकी टर्न्ड – एक्टर और फिल्म प्रोडूसर हैं।Mahvash ने अपना करियर फाइनल ईयर ऑफ़ कॉलेज as a रेडियो जॉकी स्टार्ट किया था। उसके बाद as a कंटेंट क्रिएटर और फिर collaborate किया बहुत से क्रिकटर्स से जैसे कि ली , Suresh रैना , क्रिस गेले . बाद मैं उसने अपना शो Bold or बोल्ड भी होस्ट किया था।2022 मैं अमेज़न मिनी टीवी शो प्लेग्राउंड Season 1 भी होस्ट किया था।
ये पहली बार नहीं यहीं की चहल और महवशको एक साथ देखा गया हें इससे पहले भी दोनों को एक साथ Christmas मानते हुए देखा गया था तभी से इनके डेटिंग के खबर को हवा मिली थी लकिन बाद मैं महविश ने इन सभी खबरों को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पैर “baseless” बोला था।
सभी आगे की खबर जानने के लिए बने रहे IndianOTTRealityTV.com पर या हमे फॉलो करे हमारे सोशल मीडिया एकाउंट्स पर।
Discover more from IndianOTTRealityTV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.